21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मोतिहारी की हवा जहरीली, वायु गुणवत्ता पटना से भी खराब, स्वास्थ्य पर मंडरा रहा संकट

Bihar News: बिहार के मोतिहारी शहर की वायु गुणवत्ता दिन पर दिन गिरती जा रही है. मंगलवार को शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 258 तक पहुंच गया, जो कि राजधानी पटना के 218 के सूचकांक से भी अधिक है.

Bihar News: बिहार के मोतिहारी शहर की वायु गुणवत्ता दिन पर दिन गिरती जा रही है. मंगलवार को शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 258 तक पहुंच गया, जो कि राजधानी पटना के 218 के सूचकांक से भी अधिक है. विशेषज्ञों का कहना है कि बढ़ते प्रदूषण से लोगों की सेहत पर गंभीर असर पड़ रहा है और संक्रमण के मामलों में इजाफा हो सकता है.

धूल और धुएं से बिगड़ रही है स्थिति

शहर की सड़कों पर उड़ रही धूल और वाहनों से निकलने वाला धुआं, प्रदूषण के प्रमुख कारण बन रहे हैं. लगातार बढ़ते प्रदूषण के चलते हवा में धूल और जहरीले कण घुल गए हैं, जिससे सांस लेना मुश्किल हो रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सुबह और शाम के समय हवा और भी भारी महसूस होती है.

स्वास्थ्य पर पड़ रहा बुरा असर

विशेषज्ञों के मुताबिक, इतनी खराब वायु गुणवत्ता के चलते सांस संबंधी बीमारियां, एलर्जी, अस्थमा और हृदय रोगों का खतरा बढ़ गया है. अस्पतालों में संक्रमण और सांस की दिक्कतों की शिकायत लेकर आने वाले मरीजों की संख्या में वृद्धि देखी जा रही है.

ये भी पढ़े: शादी समारोह में इवेंट मैनेजर के पैर में लगी गोली, मामला उलझा, पुलिस को नहीं दी गई सूचना

समय रहते कार्रवाई की जरूरत

स्थानीय प्रशासन को वायु गुणवत्ता सुधारने के लिए सड़कों पर पानी का छिड़काव, वाहनों के उत्सर्जन को नियंत्रित करना और निर्माण स्थलों पर कड़ी निगरानी जैसी योजनाओं पर अमल करना होगा. शहरवासियों ने प्रशासन से अपील की है कि वायु प्रदूषण को कम करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। समय पर कदम न उठाए गए तो मोतिहारी के लोगों को लंबे समय तक इस गंभीर स्थिति का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel