22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार पुलिस के महिला दारोगा को वर्दी में रील्स बनाना पड़ा महंगा, SP ने किया सस्पेंड

Bihar News: बिहार के पूर्वी चंपारण में तैनात महिला दरोगा प्रियंका गुप्ता को वर्दी में रील्स बनाने के आरोप में निलंबित कर दिया गया. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने के कारण उनकी कार्यशैली पर सवाल उठे. DGP के आदेशों के बावजूद वे ड्यूटी के दौरान वीडियो बनाती रहीं.

Bihar News: बिहार के पूर्वी चंपारण के पहाड़पुर थाने में तैनात पुलिस सब इंस्पेक्टर (PSI) प्रियंका गुप्ता को वर्दी में लगातार सोशल मीडिया रील्स बनाने के कारण गुरुवार को निलंबित कर दिया गया. DGP के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद वे पुलिस वर्दी में वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रही थीं.

सोशल मीडिया पर थी बेहद ऐक्टिव

PSI प्रियंका गुप्ता पुलिस की ड्यूटी के दौरान न केवल थाने के अंदर बल्कि बैंक और सरकारी वाहनों में सफर करते हुए भी वीडियो बनाती थीं. फेसबुक पर उनके 12 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं और उनके वीडियो पर हजारों व्यूज आते हैं. स्थानीय नागरिकों का कहना है कि वे पुलिसिंग से ज्यादा सोशल मीडिया कंटेंट बनाने पर ध्यान देती थीं.

निरीक्षण के दौरान भी रील बनाने के आरोप

स्थानीय लोगों ने शिकायत की थी कि निरीक्षण के दौरान भी प्रियंका गुप्ता वीडियो शूट करती थीं. इस कारण उनकी कार्यशैली पर सवाल उठ रहे थे और पुलिस विभाग की छवि भी प्रभावित हो रही थी. बढ़ती शिकायतों के चलते नागरिकों ने प्रशासन से कार्रवाई की मांग की.

SP बोले- जांच के बाद होगी सख्त कार्रवाई

पूर्वी चंपारण के एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि इस मामले में जांच जारी है. “शिकायतों के आधार पर मामले की समीक्षा की जा रही है, जांच पूरी होने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.”

प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी: मुगल महिलाएं आराम पसंद थीं, खाना बनाना भी नहीं आता था, जानिए क्या थी शिक्षा की स्थिति

बिहार पुलिस पहले भी कर्मियों को सोशल मीडिया पर अनुचित गतिविधियों से बचने की हिदायत दे चुकी है. इस तरह की अनुशासनहीनता को लेकर विभाग सख्त है और आने वाले दिनों में और कड़े कदम उठाए जा सकते हैं.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel