Motihari: मोतिहारी.बेरोजगाराें का पलायन रोकने व उन्हें स्वावलंबी बनाने के लिए सरकार द्वारा चलायी जा रही बिहार लद्यु उद्यमी योजना संजीवनी बूटी साबित हो रही है. इस योजना के तहत इस वित्तीय वर्ष में 2353 युवाओं का चयन हुआ है. चयन प्रक्रिया के बाद जिला उद्योग विभाग ने उन्हें प्रशिक्षण दे रहा है. प्रशिक्षण का काम पूरा होने के बाद राशि निर्गत होगी. इस योजना की राशि से कई तरह के उद्योग लगाए जाएंगे और रोजगार का एक बड़ा हॉब तैयार होगा. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, इस योजना की राशि से खाद्य प्रसंस्करण, वस्त्र, फर्नीचर, और सूचना प्रौद्योगिकी उद्योग शामिल हैं. खाद्य प्रशंसकरण में आटा, सत्तू, बेसन, मसाला, नमकीन, जैम, जेली, सॉस, नूडल्स, पापड़, अचार, मुरब्बा, फल जूस, और मिठाई उत्पादन होगा. . इसके अलावा, पीवीसी फुटवियर, लकड़ी का फर्नीचर आदि के उद्योग लगेंगे. बताया गया है कि चयनित युवा उद्योग स्थापित कर अच्छी कमाई करें,इसके लिए विभाग पूरी तरह से चौकस है और नियमित निगरानी वरीय अधिकारी कर रहे हैं.
रेडिमेंट्स गार्मेंट्स में सबसे अधिक आवेदन
लघु उद्यमी योजना में रेडिमेंट्स गार्मेंट्स की संख्या अधिक होने से जिले के विभिन्न बाजार अब लोकल निर्मित रेडिमेट्स कपड़ा से सजेगा. चयनित लाभुकों को तीन किश्त में आर्थिक सहायता की राशि दी जानी है। जहां उन्हें मुख्यमंत्री लघु उद्यमी योजना से प्रोजेक्ट के आधार पर अपना उद्यम स्थापित कर बेरोजगार युवा-युवतियों को अपना रोजगार सृजन करने का मौका मिलेगा.इन उद्यमों को स्थापित करने के लिए दी गई स्वीकृति
जिले में योजना के तहत रेडिमेड वस्त्र निर्माण, आटा सत्तु एवं बेसन उत्पादन, अचार निर्माण, आईटी बिजनेस केंद्र,बिजली पंखा एसेंबलिंग,बढ़ई गिरी,मोबाइल चार्जर रिपेयरिंग,ब्यूटी पार्लर, फूल सजावट,वेल्डिंग गेट ग्रिल निर्माण,सैलून,नमकीन उत्पादन,राजमिस्त्री का रोजगार,फलों की जूस इकाई,झाड़ू निर्माण,मिठाई निर्माण, प्लास्टर ऑफ पेरिस का समान,बेडशीट तकिया कवर निर्माण आदि के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है.तीन किस्तों में मिलेगी राशि
इस योजना के चयनित लाभूकों को तीन किस्तों में राशि निर्गत की जाएगी.पहली किस्त में 50 हजार,दूसरे किस्त में एक लाख व तीसरे किस्त में 50 हजार यानी कुल दो लाख रूपये लाभूक को दिये जाएंगे.
कहते हैं अधिकारी
अभी प्रशिक्षण चल रहा है. प्रशिक्षण के बाद चयनित लाभुकों के खाते में तीन किस्तों में राशि भेज दी जाएगी.
शुभम कुमार, महा प्रबंधक,जिला उद्योग विभाग मोतिहारी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है