22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari : पोल व दीवार के बीच में घुसी बाइक, दो युवकों की मौत

कोटवा-राजपुर पथ की सिसवा खरार पंचायत के बेलवाडीह गांव के समीप शनिवार को दोपहर एक ही बाइक पर सवार दो युवकों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई.

Motihari : कल्याणपुर. कोटवा-राजपुर पथ की सिसवा खरार पंचायत के बेलवाडीह गांव के समीप शनिवार को दोपहर एक ही बाइक पर सवार दो युवकों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. उनकी पहचान कोटवा थाने की जसौलीपट्टी पंचायत के मधुआहा गांव के पारस भगत के पुत्र विपिन कुमार (18) व कल्याणपुर थाना की परसौनी वाजिद पंचायत के तेंनुआ गांव के दिनेश पटेल का पुत्र कुंदन कुमार (17) के रूप हुई है. दोनों मननपुर गांव की तरफ से आ रहे थे. इसी दौरान तेज गति से आ रही बाइक अनियंत्रित होकर एक घर व बिजली के पोल के बीच जाकर फंस गयी. इससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद बिजली के पोल व घर की चहारदीवारी के बीच फंसे दोनों के शवों व बाइक को बाहर निकाला. उसके बाद पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया है. घटना की सूचना मिलते ही गांव में मातमी सन्नाटा छा गया. कुंदन की मां किरण देवी का रो-रोकर बुरा हाल है.परिवार के लोग मां को सांत्वना दे रहे थे. दोनों बिजली मिस्त्री का काम करते थे. परसौनी वाजिद पंचायत के तेनुआ निवासी कुंदन पांच भाई एक बहन में दूसरे नंबर पर था. वहीं जसौलीपट्टी के मधुआहा निवासी विपिन छह भाई व एक बहन में सबसे छोटा था. थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार ने बताया कि शवों काे पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel