Motihari: तुरकौलिया. रघुनाथपुर पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एक बाइक सवार बदमाश को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से देशी कट्टा, एक कारतूस, मोबाइल बरामद हुआ है. गिरफ्तार बदमाश तुरकौलिया थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर पिपरिया भीमा घाट निवासी अजय कुमार है. अपर थानाध्यक्ष मिंटू कुमार के स्वयं के लिखित बयान पर एफआईआर दर्ज कराया है. बताया है कि सूचना मिली कि एक युवक लक्ष्मीपुर टुनिया घाट के आसपास हथियार बिक्री के फिराक में है. सूचना पर टुनिया घाट के पास वाहन जांच किया जा रहा था. इसी दौरान एक बाइक सवार युवक आता दिखा. वाहन जांच को देख बाइक छोड़कर भागने लगा, जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ा गया. तलाशी के दौरान उसके कमर से एक देशी कट्टा मिला. पैंट के पैकेट से एक कारतूस और एक मोबाइल मिला. थानाध्यक्ष अलका कुमारी ने बताई की एफआइआर दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है