हरसिद्धि. थाना क्षेत्र के हरसिद्धि-अरेराज मुख्य मार्ग पर घीवाढार चौक के समीप गुरुवार को ट्रक की ठोकर से एक बाइक सवार युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. मृतक रोशन कुमार 30 वर्ष पिता शिवलाल ठाकुर ग्राम मुरली वार्ड नंबर 1 थाना संग्रामपुर का निवासी था. घटना की सूचना पर वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई. विरोध में स्थानीय लोगों ने करीब दो घंटे तक रास्ते को जाम कर दिया और टायर जलाकर विरोध किया. घटना की सूचना मिलते ही अरेराज डीएसपी रंजन कुमार सिंह, हरसिद्धि अंचल अधिकारी अरविंद कुमार चौधरी, थानाध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार सिन्हा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए और लोगों को समझा-बूझाकर जाम को हटाया. फिर जांच उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया.
मृतक के भाई मनोरंजन कुमार ने बताया कि मृतक अपनी बहन के घर घीवाढार चौक पर आए थे. वे बाइक से उत्तर की तरफ से दक्षिण की तरफ जा रहे थे. इसी बीच विपरीत दिशा से आ रही ट्रक ने उन्हें ठोकर मार दी जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. वहीं थानाध्यक्ष ने बताया की जांच उपरांत शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया गया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि अभी तक कोई आवेदन प्राप्त नहीं है. आवेदन प्राप्त होते ही प्राथमिकी दर्ज कर ली जाएगी. तब तक ट्रक व बाइक को थाना पर लाया गया है. गाड़ी के नंबर से ट्रक मालिक और चालक की खोज की जा रही है. घटना के बाद से चालक फरार हो गया है. वहीं अंचल अधिकारी अरविंद कुमार चौधरी ने बताया कि इस घटना के संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी को लिख दिया गया है. वहां से वे डीटीओ कार्यालय मोतिहारी भेजेंगे, जहां से मृतक के परिजन को आर्थिक लाभ प्राप्त होगा.मौत की खबर सुनते ही मचा कोहराम
मृतक रोशन कुमार के बड़े भाई मनोरंजन कुमार ने बताया कि मृतक तीन भाई में बीच में थे. तीनों भाई अलग-अलग रहकर अपना जीवन यापन करते हैं. मृतक एक छोटी-सी खाद बीज की दुकान करके अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे. मृतक अकेला ही अपने परिवार में कमाऊ थे. मृतक की पत्नी अनीता कुमारी गर्भवती हैं. उनका रोते-रोते बुरा हाल हो गया है. वहीं मृतक के दो लड़के एक 5 वर्ष और एक 3 वर्ष के हैं. मृतक की माता तेतरी देवी व पिता शिवलाल ठाकुर का रोते-रोते बुरा हाल हो गया है. मृतक के भाई ने अंचल अधिकारी को आवेदन देकर उचित मुआवजे की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है