Motihari:हरसिद्धि : थाना क्षेत्र के गायघाट घटुली गांव में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार मजदूर दशई महतो की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उनका बेटा राजा गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जा रहा है कि दशई महतो अपने बेटे के साथ बाइक से अपनी बहन के घर सिवान जा रहे थे. रास्ते में एक अनियंत्रित बोलेरो ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गयी. स्थानीय लोगों की मदद से घायल राजा को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है. वहीं, हादसे में दशई महतो की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है. पत्नी सोनी देवी, छोटा बेटा बबलू और माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है. इसकी जानकारी मुखिया बबीता देवी ने दी. परिजनों ने गहरे शोक के कारण पोस्टमार्टम से इनकार कर दिया और शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है