Motihari:मोतिहारी. मुफस्सिल थाने के सिरसा-ढेकहा मुख्य पथ स्थित सुनसान जगह पर बाइक सवार बदमाशों ने छात्र आयुष कुमार को ठोकर मार जख्मी कर दिया. आयुष ट्यूशन पढ़ घर लौट रहा था. इस दौरान बीच रास्ते में बदमाशों ने उसे देखते ही कहा कि धक्का मार इसे खत्म कर देते है. इतना कहने के साथ ही बाइक से ठोकर मार दी. स्थानीय लोगों ने पहुंच उसकी जान बचायी. उसे अस्पताल में भर्ती कराया. आयुष ने घटना को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें सिरसा के पवन कुमार व महानंद प्रसाद को आरोपित किया है. गले से सोने की चेन छीनने का भी आरोप लगाया है. थानाध्यक्ष रविरंजन कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.
बसवरिया में धारदार हथियार से मार किया जख्मी, प्राथमिकी
मोतिहारी . मुफस्सिल थाने के बसवरिया गांव में महेंद्र प्रसाद को धारदार हथियार से मार घायल कर दिया गया. उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना को लेकर महेंद्र ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने गांव के ही सकल बिहारी प्रसाद, कमल प्रसाद, मुकेश प्रसाद, सुबोध प्रसाद सहित दस लोगों को आरोपित किया है. उसने पुलिस को बताया है कि वह गवास पर बैठा था. इस दौरान पीछे खटखट की आवाज आयी. जाकर देखा तो उपरोक्त सभी लोग उसका ईट चुरा रहे थे. विरोध करने पर धारदार हथियार से मार घायल कर दिया. थानाध्यक्ष रविरंजन कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है