Motihari :
मोतिहारी. डॉ. श्री कृष्ण सिंहा महिला कॉलेज में आईक्यूएसी के तत्वावधान में बुधवार कर विश्व कवि रवींद्र नाथ टैगोर का जन्मदिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया .कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ ) पंकज कुमार ने की. उन्होंने विश्व कवि के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एक बार आइंस्टीन और गुरुदेव मिले और दोनों की भाषागत समस्या होने के कारण एक कमरे में दोनों चुपचाप मौन बैठे रहे . जब बाहर निकले तो पत्रकार ने पूछा बातें हो गई तो उन्होंने कहा हां वैश्विक समस्याओं से लेकर समसामयिक परिदृश्य सभी विषयों पर चर्चा हो गई .हिंदी साहित्य के प्रयोगवादी कवि अज्ञेय ने कहा है कि “शब्द तो शोर है सन्नाटा है ,मौन ही अभिव्यंजना की भाषा है ” इसी अभिव्यंजना की भाषा से उन्होंने अपने सारी बातों को एक दूसरे के सामने रख लिया और उनका समाधान भी ढूंढ लिया. मनोविज्ञान विभाग की डॉ. ज्योति कुमारी ने गुरुदेव की रचनाओं में एकला चलो रे” पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अगर कोई साथ न दे तो भी हमें अपनी मंजिल की तरफ अकेले ही चलना हैं तो रास्ता मिलता ही मिलना है और करवा बनता ही जाएगा. कार्यक्रम काे राजनीति शास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ दीपमाला श्रीवास्तव ने कहा कि रविंद्र नाथ टैगोर ने भारत के राष्ट्रगान जन गण मन के साथ ही साथ बांग्लादेश का राष्ट्रगान ””अमर सोनार बंगाल” दोनों जगह का राष्ट्रगान लिखा है.धन्यवाद ज्ञापन अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ मनोरमा राय ने किया. छात्राओं में स्नातकोतर छात्रा रिचा सिंह ने गुरुदेव की साहित्यिक और उनके संस्कृत अवदान पर प्रकाश डा. आई क्यू ए सी कोर्डिनेटर डॉ नीतू ने इस कार्यक्रम की बधाई पूरे महाविद्यालय परिवार को दिया .मौके पर डॉ अल्फिया नूरी , डॉअंजली कुमारी , डॉ मनोहर राय, डॉ मो इरशाद आलम,अमन कुमार ,निहाल कुमार , भास्कर गुप्ता, लवली सिंह ,सोनी कुमारी ,प्रकाश कुमार पांडे , संगीता ,सविता ,नीलम देवी, विकास कुमार रजक, हरिचरण इत्यादि शामिल हुए .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है