Motihari: चकिया. स्थानीय प्रखंड सभागार में बुधवार से बीएलओ का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ हुआ.शिविर के पहले दिन कुल 160 बीएलओ में 80 बीएलओ को प्रशिक्षण दिया गया, जबकि शेष बचे 80 बीएलओ को गुरुवार को प्रशिक्षण दिया जाएगा. प्रशिक्षण शिविर में मास्टर ट्रेनर द्वारा उपस्थित बीएलओ को फॉर्म 06,07 व 08 को भरने की प्रक्रिया की जानकारी दी गई. इसके साथ ही नए मतदाता जोड़ने, त्रुटि सुधार करने तथा नाम विलोपित करने जैसे जरूरी पहलुओं की जानकारी भी दी गयी. प्रशिक्षक ने उपस्थित बीएलओ को स्पष्ट किया कि किसी भी हाल में एक व्यक्ति का नाम दो जगहों पर मतदाता सूची में नहीं होना चाहिए.इ सके लिए मतदाता सूची का गहन निरीक्षण किया जाना अनिवार्य है .शिविर में एसडीओ सह ईआरओ शिवानी शुभम,बीडीओ सह एईआरओ रौशनी कुमारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है