Motihari: मोतिहारी. जिले के लोगों को ऑपरेशन सिंदूर ने लोगों को गर्व से भर दिया है. जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आम पर्यटकों को जिस प्रकार से आतंकवादियों ने निशाना बनाया था, उसके बाद से देश भर में गम और गुस्सा था. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार से कार्रवाई की मांग चल रही थी. आतंकवाद के खिलाफ लगातार 15 दिनों से प्रदर्शन चल रहे थे. बुधवार सुबह जब लोगों की नींद खुली तो उन्हें पाकिस्तान में कार्रवाई की खबर मिली. इसके बाद लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई. शहर से लेकर गांव देहात तक ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर खुशी जताई गई है. वही भाजपा युवा मोर्चा द्वारा चरखा पार्क के पास भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर पर एक्शन को लेकर लोगों में खुशी की लहर देखी जा रही है. लोगों ने पटाखे फोड़कर इस एक्शन पर खुशी जताई गई. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर उत्साह प्रदर्शित किया. इस दौरान हाथों में तिरंगा लेकर भारतीय देशभक्ति गानों लोग झूमते दिखाई दिए. मौके पर भाजपा युवा मोर्चा के विशाल पाण्डेय, उज्जवल सिंह, मार्तण्ड नारायण सिंह, दिव्यांशु कुमार, सुमित यादव, राजा झा, कौशिक दुबे, प्रयाशु तिवारी, कातयक सराफ, रीतिक सिंह, संदीप यादव, राजन यादव, अवनीश सिंह, नितेश श्रीवास्तव, राजन राय, विशाल साह सहित अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है