Motihari : चकिया. मेहसी थाना क्षेत्र के बथना पेट्रोल पंप के पास सड़क किनारे खड़ी ट्रक में बस ने जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में बस पर सवार डेढ़ दर्जन से अधिक बस सवार यात्री घायल हो गये. घटना सोमवार सुबह करीब चार बजे की बतायी जा रही है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बस बेतिया से पटना जा रही थी. इसी दौरान एनएच 27 स्थित बथना पेट्रोल पंप के पास बस चालक को नींद की झपकी आ गयी. जिसके बाद अनियंत्रित होकर बस सड़क किनारे खड़े प्याज लदे ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा गयी. इस घटना में बस के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. बस में सवार 16 यात्री इस घटना में घायल हो गए. सभी घायलों को मेहसी स्थित स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जिसमें आठ यात्रियों को प्राथमिक इलाज के बाद एसकेएमसीएच भेज दिया गया. शेष सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद स्वास्थ्य केंद्र से छोड़ दिया गया.घायलों में अधिकांश यात्री बेतिया के रहने वाले बताए जाते हैं. घायलों में डॉ प्रियांशु (27), जूही कुमारी (30), महताब अनवर खान (40), अंकित तिवारी (37), राहुल कुमार (32), मो नूरेन(40), अनिता देवी (45), दीपक पासवान (23), काजल कुमारी (23), सलाम खान(35), दीपक प्रसाद (35), डॉ आशुतोष (32) सहित सोलह यात्री शामिल हैं. घटना की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष शानू गौरव ने बताया कि अहले सुबह घटना घटित हुई है. सभी घायलों को इलाज के लिए भेज दिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है