22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: बिहार वापस लौटने का मन बना रहे बाहर गये व्यवसायी : मंत्री

सूबे के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी शुक्रवार को एक निजी कार्यक्रम के तहत चकिया पहुंचे.

Motihari: चकिया. सूबे के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी शुक्रवार को एक निजी कार्यक्रम के तहत चकिया पहुंचे. जहां मारवाड़ी सम्मेलन, मारवाड़ी युवा मंच, हनुमत सेवा समागम सहित अन्य संगठनों ने मंत्री का जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर मारवाड़ी सम्मेलन की तरफ से उन्हें पारंपरिक मारवाड़ी साफ़ा पहना कर उनका सम्मान किया गया. इस मौके पर मारवाड़ी समाज के द्वारा स्थानीय विधायक श्यामबाबू प्रसाद यादव को अंगवस्त्र और साफा पहनाकर सम्मानित किया गया. अपने संबोधन में मंत्री संजय सरावगी ने कहा कि बिहार की जनता 2005 से पहले और बाद के बिहार के अंतर से भली भांति परिचित हैं.यह एक नया दौर है जिसमें बिहार से बाहर गए लोग वापस बिहार में वापस लौटने का मन बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत नित नए आयाम स्थापित कर रहा है. उन्होंने विभाग के कार्यों में पारदर्शिता लाने पर जोर देते हुए कहा कि केवल चेतावनी नहीं कार्रवाई भी होगी. राजस्व मंत्री ने लोगों से अनुरोध किया कि वे ज्यादा से ज्यादा आनलाइन सुविधाओं का लाभ उठाएं. संजय सरावगी ने कहा कि आप जो भी आवेदन आनलाइन करते हैं उसको हम पटना में बैठकर भी देख पाते हैं. इसके पूर्व विमान हादसे में मारे गए लोगों की याद में दो मिनट का मौन रखा गया.इस मौके पर सुरेश तुलस्यान, अरूण चौधरी,विजय कुमार गुप्ता उर्फ विजय श्री,श्यामा तोदी, संजय मोदी, राजीव सिंह उर्फ बुलु सिंह ,हरजित सिंह राजू,भरत बजाज,लक्ष्मण तुलस्यान, मनोज तुलस्यान,रिशु तुलस्यान, सुशील पोद्दार,नमन कानोड़िया, कुलदीप सिंह, सुधीर मिश्रा, जटाशंकर माखरिया, विजय लोहिया सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel