Motihari: चकिया. थाना क्षेत्र के चकिया-चोरमा लिंक पथ पर बुधवार की रात हाइवा और कार में टक्कर हो गयी. घटना में कार सवार दो लोग घायल हो गए, जबकि दो लोगों को आंशिक चोट लगी है. घायलों की पहचान घोड़ासहन निवासी अवधेश राय तथा उदय जयसवाल के रूप में हुई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों द्वारा दोनों घायलों का इलाज किया गया. घटना के संबंध में बताया गया है कि कार अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा से आ रहे हाइवा से टकरा गयी, जिसके कारण कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. पुलिस दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर थाने ले गई है. इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है