Motihari: चकिया. केंद्रीय ट्रेड यूनियन द्वारा आहूत 9 जुलाई को बिहार बंद को सफल बनाने के उद्देश्य से एक समीक्षात्मक बैठक केसरिया रोड स्थित किसान नेता हरदेव प्रसाद के आवास पर आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता किसान नेता रामचंद्र प्रसाद कुशवाहा ने की. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद प्रदेश महासचिव रामचंद्र महतो ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकारें सभी मोर्चे पर विफल है.कमजोर तबकों के लोगों को वोट के अधिकार से वंचित करने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है.जो कहीं से भी उचित नहीं है. उन्होंने आगामी 9 जुलाई को प्रदेश में फसल बीमा लागू करने, किसानों की ऋण माफी एवं भूमि अधिग्रहण कानून को शक्ति से लागू करने आदि मांगों को लेकर आहूत बंद को सफल बनाने का आह्वान किया. बैठक में किसान सभा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं जिला सचिव रामायण सिंह, किसान नेता राजेंद्र सिंह, शंभू शरण सिंह, अजीमुल्लाह अंसारी व हरदेव प्रसाद तथा भीखन राम, राजेंद्र प्रसाद सहित बड़ी संख्या में ट्रेड यूनियन समर्थक तथा गणमान्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है