Motihari
:
मोतिहारी भारत रत्न डॉ बाबासाहेब आंबेडकर जयंती समारोह के अवसर पर केविवि में आशु भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. बाबा साहेब आंबेडकर जयंती समारोह में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव, मुख्य संरक्षक के रूप में रहे. आशु भाषण प्रतियोगिता में डॉ. आंबेडकर के जीवन-दर्शन, आदर्शो, विचारों, क्रियाकलापो, योगदान, सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक, सांस्कृतिक विचारों के साथ ही समकालीन दृष्टिकोण में बाबा साहेब के विचारो की प्रासंगिकता से संबंधित विषय दिए गए. प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के रूप में प्रो. प्रणवीर सिंह एवं प्रो. रफिक ऊल इस्लाम, , डॉ. मुकेश कुमार रहे . कार्यक्रम संयोजक के रूप में डॉ. नरेंद्र सिंह, एवं डॉ. आशा मीना रहे. प्रतियोगिता की प्रस्तावना और डॉ. नरेंद्र सिंह ने प्रस्तुत की.विश्वविद्यालय के कुल 45 विद्यार्थियों ने विषयानुसार प्रतियोगिता में शामिल हुए. प्रतियोगिता का विषय डॉ आंबेडकर एवं गांधी, डॉ आंबेडकर एवं सामाजिक क्रांति, डॉ आंबेडकर एवं सामाजिक न्याय, डॉ आंबेडकर एवं बौद्ध धर्म,दर्शन, डॉ आंबेडकर एवं भारतीय अर्थव्यवस्था, डॉ आंबेडकर एवं भारतीय संविधान, एवं डॉ आंबेडकर एवं भारतीय शिक्षा थी. निर्णायक मंडल के प्रो. प्राण वीर सिंह ने विजेताओं के नाम की घोषणा की.प्रथम स्थान पर चंदन कुमार, एमए. शिक्षा शास्त्र, द्वितीय स्थान पर अमन राज “निलेश ” एमबीए और तृतीय स्थान पर खुशी कुमारी, एमए, राजनीति शास्त्र विभाग रही.सांत्वना पुरस्कार विकास कुमार शोधार्थी हिंदी विभाग एवं स्वाति दुबे, एम ए, राजनीति शास्त्र विभाग को मिला.प्रो. प्राण वीर सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों को अपने आसान श्रेत्र यानि शॉर्टकट से बाहर जाना चाहिए भारत भूमि की यह महानता है कि यहां डॉ आंबेडकर का जन्म हुआ.कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के विद्यार्थी एवं शोधार्थी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है