26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मौसम में बदलाव, सुबह में हुई बूंदाबांदी से किसान चिह्नित

अहले सुबह सोमवार को अचानक मौसम का मिजाज बदल गया और तेज हवा के साथ बूंदाबांदी बारिश भी हुई.

मोतिहारी.

अहले सुबह सोमवार को अचानक मौसम का मिजाज बदल गया और तेज हवा के साथ बूंदाबांदी बारिश भी हुई. हालांकि बारिश कुछ समय होने के बाद रुक गया और धूप निकली. मौसम के अचानक इस तरह से करवट बदलने से किसानों के चेहरे पर मायूसी छा गयी, किसान चिह्नित हो उठे. अगर बेमौसम बारिश हुई तो सर्वाधिक नुकसान फसलों को पहुंचेगा. बासमनपुर पंचायत के किसान मनीष कुमार यादव, बच्चा यादव, टिकुलिया के गजेन्द्र यादव सहित अन्य ने बताया कि जिस समय मौसम में परिवर्तन हुआ और बारिश शुरू हुई उस समय हमलोग अपने खेतों में मसूरी दहलन की फसल कटवा रहे थे. अगर बारिश नहीं रुकती तो सारा फसल बर्बाद हो जाता. मौसम विभाग ने लोगों के मोबाइल पर सूचना भेज मौसम के बारे में जानकारी दी है. जिसमें अगले तीन घंटों में पूर्वी चम्पारण, गोपालगंज, सीवान और पश्चिम चंपारण जिले के एक दो स्थानों पर 30-40 किमी प्रति घंटे की गति से सतहीं हवा चलने तथा वज्रपात होने की संभावना जतायी थी. यहां बता दें कि अगले दो दिन तापमान में और गिरावट दर्ज की जाएगी. सोमवार को अधिकतम 35, मंगलवार को 33 और न्यूनतम 17 डिग्री सेल्सियस तापमान रहने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.

बारिश होने पर फसलों का होगा नुकसान

सदर प्रखंड कृषि पदाधिकारी कमलदेव प्रसाद ने बताया कि यदि इस मौसम में तनिक भी बारिश हुई तो किसानों को भारी नुकसान होगी. इस समय तिलहन, दलहन फसल की कटनी किसान कर रहे है. इस समय अगर थोड़ी तेज बारिश भी हो जाती है तो किसान को काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel