Motihari: चकिया. पुलिस ने हर्ष फायरिंग के आरोपी मुखिया पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस द्वारा वायरल वीडियो के सत्यापन में फायरिंग करने वाले युवक की पहचान कृष्णनंदन सहनी पिता योगेन्द्र सहनी के रूप में हुई, जो पिपरा थाना क्षेत्र के रासमंडल का रहने वाला है तथा महुअवा पंचायत के वर्तमान मुखिया का पुत्र है. पुलिस ने वीडियो के सत्यापन के बाद मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी कृष्णनंदन सहनी को गिरफ्तार कर लिया.पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वीडियो दो वर्ष पूर्व का है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है. बताते चलें कि सोशल मीडिया में उक्त आरोपी का बार बालाओं के साथ डांस करते हुए फायरिंग करने का वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद से ही आरोपी के गिरफ्तारी की अटकलें लगाई जा रही थी. छापेमारी दल में पिपरा थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह, पुअनि बबन कुमार ,परिपुअनि अंविका जायसवाल व सशस्त्र बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है