Motihari: केसरिया. पीएम श्री मध्य विद्यालय केसरिया कन्या में छात्र-छात्राओं ने पक्षियों के लिए अपने हाथों से प्याऊ, दाना पात्र और घोंसले बनाए. इन सभी को विद्यालय परिसर के पेड़ों और भवन पर लगाया गया. प्याऊ में गुड़ मिला मीठा पानी भरा गया. दाना पात्रों में चावल, गेहूं और मक्का रखा गया। घोंसलों में सूखी घास डाली गई, ताकि पक्षी आराम से रह सकें.गर्मी में पक्षियों को राहत देने के लिए यह नवाचार हर साल किया जाता है. छात्र-छात्राएं इसमें उत्साह से भाग लेते हैं. मीठा पानी पक्षियों को गर्मी से राहत और ऊर्जा देता है. भूख-प्यास मिटाने में मदद करता है.विद्यालय के शिक्षक ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि इस गतिविधि से बच्चों में रचनात्मकता बढ़ती है. साथ ही प्रकृति के प्रति प्रेम, दया और सामाजिकता जैसे गुणों का विकास होता है. कार्यक्रम में शिक्षक ओम प्रकाश सिंह, वासुदेव राम, सुरेश कुमार, फिरदौस खातून, तन्या कुमारी, ऋषि, आर्यन, सब्या, राधा और तनु मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है