21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: निगम के 42 छोटे-बड़े नालों की सफाई अंतिम चरण में : मेयर

नगर निगम द्वारा मानसून पूर्व विशेष स्वच्छता अभियान के अंतर्गत नगर क्षेत्र के सभी प्रमुख नालों एवं गली मोहल्लों में छोटी नालियों की सफाई का कार्य अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है.

Motihari: मोतिहारी .नगर निगम द्वारा मानसून पूर्व विशेष स्वच्छता अभियान के अंतर्गत नगर क्षेत्र के सभी प्रमुख नालों एवं गली मोहल्लों में छोटी नालियों की सफाई का कार्य अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है. यह कार्य शहर को जलजमाव जैसी समस्याओं से बचाने, स्वच्छता व्यवस्था सुदृढ़ करने एवं नागरिकों को एक साफ-सुथरा वातावरण प्रदान करने के उद्देश्य से संचालित किया जा रहा है. मेयर प्रीति कुमारी ने जारी बयान में कहा है कि अभियान के तहत नगर क्षेत्र के कुल 42 प्रमुख नालों की गहराई से सफाई कराई जा रही है. नगर निगम के अनुसार यह कार्य आगामी सप्ताह तक पूर्ण कर लिया जाएगा. महापौर ने यह भी बताया कि सफाई कार्य को पारदर्शी और प्रभावी बनाने हेतु क्षेत्रीय निरीक्षण अधिकारियों और वार्ड पार्षदों की निगरानी में यह कार्य किया जा रहा है. नगर निगम ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में नालों में कूड़ा-कचरा, प्लास्टिक अथवा घरेलू अपशिष्ट न डालें. निगम की सफाई टीमों को सहयोग प्रदान करें. जिन क्षेत्रों में नालों की सफाई कार्य पूर्ण हो चुका है, वहां नियमित निरीक्षण एवं निगरानी जारी रहेगी ताकि भविष्य में कोई रुकावट उत्पन्न न हो. महापौर ने दावा किया है कि इस बार मानसून में नगर क्षेत्र में जल निकासी की समुचित व्यवस्था रहेगी. अगर नाला सफाई और पानी निकासी से संबंधित समस्या होने पर महापौर के हेल्पलाइन नंबर, स्थानीय निगम पार्षद एवं निगम के पदाधिकारियों से सम्पर्क कर सकते हैं. सभी छोटी बड़ी समस्याओं का हल कराने हेतु नगर निगम लगातार प्रयासरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel