Motihari: मोतिहारी. पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए महिला आयोग पूरी तरह से गंभीर है और शिकायतें मिलने के साथ निष्पादन की दिशा में पहल की जा रही है. ये बातें राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्या ममता कुमारी ने बुधवार को समाहरणालय स्थित डॉ. राजेन्द्र प्रसाद सभा भवन के सभागार में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कही. शिकायतों का त्वरित निष्पादन कर पीड़ितों को शीघ्र न्याय दिलाने का निर्देश अधिकारियों को दिया और कहा कि इस मामलें में किसी भी प्रकार की सूस्ती ठीक नहीं है.महिला उत्पीड़न, घरेलू हिंसा, साइबर क्राइम, दहेज प्रताड़ना सहित अन्य संवेदनशील मुद्दों पर चर्चा की गई.जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आयी पीड़ित महिलाओं के समस्याओं की सुनवाई की और शीघ्र न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया.सुनवाई के दौरान 51 आवेदन आये थे,जिसपर बारी बारी से सुनवाई हुई. मौके पर डीएम सौरभ जोरवाल,एसपी स्वर्ण प्रभात के अलावा अनुमंडलों के एसडीओ,डीएसपी,डीपीओ आइसीडीएस व थाना प्रभारी मौजूद थे. इससे पूर्व सदस्या ने केन्द्रा कारा का निरीक्षण किया और पूरे हालात की जानकारी ली. केंद्रीय कारा में रह रही कैदी महिला एवं उनके बच्चे के लिए शिक्षा की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. साथ ही जो भी बच्चियां मैट्रिक पास है उनके लिए कौशल विकास प्रशिक्षण देने पर जोर दिया. कहा कि जिन महिलाओं के पास आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, वृद्धा पेंशन कार्ड नहीं है,उन्हें कैंप कर योजना से जोड़ा जाए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है