23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

15 अगस्त से पहले सभी सड़कों का निर्माण कार्य पूरा करायें अधिकारी

15 अगस्त से पहले हर हाल में सड़कों का निर्माण कार्य पूरा कराने का निर्देश बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने अधिकारियों को दिया है.

मोतिहारी. 15 अगस्त से पहले हर हाल में सड़कों का निर्माण कार्य पूरा कराने का निर्देश बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने अधिकारियों को दिया है. रविवार को सर्किट हाउस परिसर में पथ निर्माण,पुल निर्माण निगम, एनएच एवं एनएचएआई के क्षेत्रीय पदाधिकारी के साथ आयोजित बैठक में अधिकारियों को कई अहम टास्क दिये और उसका समय पर अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. कहा कि गुणवत्ता के साथ समय पर सड़कों का निर्माण कार्य पूरा कराना सरकार की प्राथमिकता में शामिल है. मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान की गई घोषणाओं की प्रगति की विस्तार से जानकारी ली और अधिकारियों को दायित्वों का निर्वहन करने का निदे्रश दिया.

ढाका के बलुआ-गुआबारी में लाल बकेया नदी पर बनने वाले डैम, बूढ़ी गंडक की योजना, मेहसी-चकिया के बीच आरओबी के निर्माण को ले कई अहम निर्देश दिये. इस दौरान बताया गया कि जिले में विभिन्न डिवीजनों में 400- 450 किलोमीटर सड़कों के निर्माण का पैकेज चल रहा है. सभी पथों के मेंटेनेंस की हिस्ट्री लिया जा रहा है.बलुआ- रघुनाथपुर सड़क पर तीन किलोमीटर तक चौड़ीकरण के साथ डिवाइडर लगाया जाएगा. अरेराज हरसिद्धि छपवा सड़क का चौड़ीकरण किया जाएगा.मौके पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री व वर्तमान सांसद राधामोहन सिंह, विधायक प्रमोद कुमार, श्याम बाबू प्रसाद यादव, सुनील मणि तिवारी, प्रबंध निदेशक बिहार राज्य पुल निर्माण निगम शीर्षत कपिल अशोक, उपमहापौर लाल बाबू गुप्ता, नगर आयुक्त नगर निगम सौरभ सुमन, सदर एसडीओ श्वेता भारती के अलावा पथ निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता, कार्यपालक अभियंता, वरीय परियोजना अभियंता पुल निर्माण निगम, परियोजना निदेशक एनएचएआई आदि मौजूद थे.

चकिया व केसरिया के लिए 95 करोड़ की मिलेगी स्वीकृति

बैठक में बताया गया कि चकिया एनएच 27 चौड़ीकरण के कार्य के लिए 50 करोड़ एवं केसरिया नरहा नरवाड़ा सड़क का निर्माण 45 करोड़ की बहुत जल्द स्वीकृति दी जाएगी. वहीं मोतिहारी- तुरकौलिया- गोविंदगंज सड़क के लिए अभियंता से डिटेल मांगा गया है.डिटेल आने के बाद विभाग से स्वीकृति दी जाएगी.

मेहसी इब्राहिम पुर पुल का होगा निर्माण

मंत्री ने कहा कि मेहसी प्रखंड के अंतर्गत इब्राहिमपुर पुल का निर्माण कार्य इस वर्ष शुरू हो जाएगा. इसके लिए विभागीय पहल तेज कर दी गयी है. इस दौरान अरेराज मंदिर परिसर,आरसीसी पुल व सड़क की समीक्षा की गई और नाला निर्माण, सड़क चौड़ीकरण सहित 125 योजनाओं की स्वीकृति दी गयी.

इन योजनाओं की दी गयी जानकारी

चकिया एनएच से चकिया बाजार मथुरापुर कल्याणपुर सड़क का चौड़ीकरण, मोतीझील के बगल में 24 करोड़ की लागत से बन रही सड़क, मोतिहारी में बरियारपुर चीनी मिल एनएच सड़क का चौड़ीकरण, गायत्री मंदिर तक पेवर ब्लॉक, मैरीन ड्राइव जाने के लिए रोइंग क्लब से एनएच तक सड़क का चौड़ीकरण, छतौनी चौक से आर्यसमाज चौक तक सड़क का चौड़ीकरण, मठिया चौक पर जलजमाव का निराकरण किया जाएगा.वहीं मजूराहा पुल 14 करोड़ की लागत से बनेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel