Motihari: मोतिहारी. डीपीओ माध्यमिक शिक्षा कार्यालय से प्रधान लिपिक के पद से सेवानिवृत हुए बिरेन्द्र कुमार पाण्डेय की निधन पर डीइओ कार्यालय में शनिवार को शोक सभा का आयोजन किया गया.इस दौरान डीइओ संजीव कुमार ,डीपीओ स्थापना साहेब आलम सहित कार्यालय के लिपिकों व कर्मियों ने उनके आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया.उनके निधन पर पदाधिकारियों व लिपिकों ने शोक व्यक्त किया है.डीइओ ने कहा कि दुख की इस घड़ी में डीइओ कार्यालय उनके परिजनों के साथ है. डीपीओ माध्यमिक शिक्षा कार्यालय के प्रधान लिपिक अमरेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि उनकी मृत्यू दो मई को हो गई थी .बिरेन्द्र पाण्डेय 30 अप्रैल 2024 को सेवानिवृत हुए थे. वे 61 वर्ष के थे. मौके पर पीओ कुमार अभिजीत, डीइओ कार्यालय के प्रधान लिपिक रविकांत,विनय प्रसाद,विवेक कुमार,अमलेश वर्मा,मनिष कुमार पाण्डेय,अनिल कुमार,शिवनाथ विद्यार्थी,राखी रानी,अजित कुमार भारती आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है