22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: बैठक में चंपारण में उद्योग लगाने पर बनी सहमति

मोतिहारी चैंबर ऑफ कॉमर्स के आतिथ्य में वीरगंज वाणिज्य उद्योग संघ एवं मोतिहारी चैंबर के पदाधिकारी की एक संयुक्त बैठक का आयोजन मोतिहारी स्थित एक होटल में हुई.

Motihari: मोतिहारी.मोतिहारी चैंबर ऑफ कॉमर्स के आतिथ्य में वीरगंज वाणिज्य उद्योग संघ एवं मोतिहारी चैंबर के पदाधिकारी की एक संयुक्त बैठक का आयोजन मोतिहारी स्थित एक होटल में हुई. वीरगंज चैंबर से वहां के अध्यक्ष हरिप्रसाद गौतम के नेतृत्व में 15 कार्यकारिणी पदाधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल बैठक में शामिल हुआ. वाणिज्य उद्योग संघ के आए शिष्टमंडल का स्वागत मोतिहारी चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अंगद सिंह ने किया. वीरगंज वाणिज्य उद्योग संघ और मोतिहारी चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के पदाधिकारी की बैठक स्थानीय परिसदन में स्थानीय सांसद सह पूर्व कृषि कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह के साथ संपन्न हुई, दोनों चेंबर के पदाधिकारी ने पूर्व कृषि मंत्री से कई मुद्दों पर चर्चा की. प्रतिनिधि मंडल ने गांधी जी से जुड़े विभिन्न स्थलों का भ्रमण किया जिसमें चरखा पार्क भी सम्मिलित था. तत्पश्चात दोनों चेंबर के पदाधिकारी की संयुक्त बैठक एक दूसरे की परेशानी एवं उद्योग और व्यापार की संभावनाओं पर व्यापक विचार विमर्श किया गया. नेपाल जाने के क्रम में भंसार में लगने वाले अत्यधिक समय तथा वहां मुद्रा विनिमय की असमान दर ,बड़ी मुद्रा 200- 500 के नोट नहीं प्रचलन में होने की बात मोतिहारी चेंबर के तरफ से रखी गई. नेपाल के सेमरा से हवाई सेवा को सुरक्षित बनाने का सुझाव दिया गया . वीरगंज चेंबर के तरफ से पटना जाने के क्रम में चकिया टोल प्लाजा पर नेपाली नंबर से फास्टैग नहीं होने की बात उठाई जिससे उन्हें दोगुना टोल टैक्स देना पड़ता है,बैठक में चंपारण में उद्योगों की संभावनाओं पर भी चर्चा हुई बैठक में संयोजक मनीष कुमार, वीरेंद्र जालान, रवि कृष्ण लोहिया, सुधीर अग्रवाल, संजय जायसवाल राजीव विजडम डॉ विवेक गौरव, महेश सिन्हा, आलोक कुमार, उपाध्यक्ष सुधीर गुप्ता, सुनील कुमार श्रीवास्तव,अभिषेक लोहिया, रामभजन, हेमंत कुमार,अभिमन्यु कुमार, अरुण कुमार, अरविंद सर्राफ, चंदू मिश्र, रवि शेखर, राजीव जायसवाल,श्याम कुमार, राहुल शर्मा,राजू ऑप्टिकल,धर्मेंद्र ज्वेलर्स आदि शामिल हुए. उक्त जानकारी महासचिव सह मीडिया प्रभारी आलोक कुमार ने दिया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel