Motihari:पीपराकोठी. बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर द्वारा लिखी गयी संविधान ने हमें समानता का अधिकार दिया है, उन्हीं की देन है कि आज एक महिला आप के सामने मेयर के रूप खड़ी है. वहीं संविधान ने भारत की तकदीर बदल दी. उक्त बातें शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के दक्षिणी ढ़ेकहां पंचायत के हथियाही गांव स्थित हाई स्कूल के मैदान में आंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित मेधा सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए मोतिहारी मेयर प्रीति गुप्ता ने कही. इससे पहले कार्यक्रम का उद्घाटन मेयर, जिला पार्षद कृष्णा कुमार दास, नरेश प्रसाद यादव, पंसस राजबल्लभ यादव व संस्था के अध्यक्ष रंजन कुमार आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. अतिथियों का स्वागत अंग वस्त्र व पुष्पगुच्छ देकर किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है