28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोरल के वोटर को मिलेंगी सारी सुविधाएं

एसडीओ अविनाश कुमार,बीडीओ मृत्युंजय कुमार सहित कई अधिकारी कोरल के सिकरहना नदी पश्चिम वाले टोले में गए तथा वोटर से मिले.

पकड़ीदयाल. प्रभात खबर में छपी खबर का असर हुआ है.इसी क्रम में गुरुवार को एसडीओ अविनाश कुमार,बीडीओ मृत्युंजय कुमार सहित कई अधिकारी कोरल के सिकरहना नदी पश्चिम वाले टोले में गए तथा वोटर से मिले.एसडीओ ने वहाँ के मतदाताओ को आश्वस्त किया कि उन्हें रा उ म विद्यालय स्थित मतदान केंद्र में जाने आने के लिये सारी सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी.कहा कि आपलोगो की सुरक्षा के प्रबंध भी किये जायेंगे .बता दें कि उक्त मतदान केंद्र संख्या 68 की सूची में 737 मतदाता है.इसमें करीब 300 मतदाता सिकरहना नदी के पश्चमी भाग( पिपरा )के साइड में बसे हुए है.उन्हें वोट देने के लिये भारी असुविधा होती है.सड़क मार्ग से उनके मतदान केंद्र की दूरी 10 किलो मीटर से ज्यादा है.वे सभी मोतिहारी लोकसभा स्थित पिपरा के बंजरिया से रासमंडल के बीच बसे हुए है.जबकि उनका लोकसभा क्षेत्र शिवहर है.उस क्षेत्र के कई मतदाता (वृद्ध ,दिव्यांग एवम महिला)दूरी और असुविधा के कारण वोट नही दे पाते हैं.प्रभात खबर में छपी खबर तथा एसडीओ के निरीक्षण से मतदाताओं में आस जगी है. कैंडल मार्च निकाल किया मतदाताओं को जागरूक घोड़ासहन.लोकतंत्र के इस महापर्व को उत्साहपूर्वक मनाने को लेकर प्रखंड प्रशासन की ओर से कई कार्यक्रम चलाए जा रहे है.इसी कड़ी में बुधवार की देर शाम कैंडल मार्च के सहारे लोकतंत्र को रोशन करने के निमित मतदाताओं को जागरूक करने और मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ बिंदु कुमार के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाला गया. यह कैंडल मार्च प्रखंड मुख्यालय से प्रारंभ होकर,रेलवे स्टेशन,बस स्टैंड होते हुए थाना परिसर में जाकर समाप्त हो गयी. जहां पर बीडीओ श्री कुमार ने प्रखंडवासियों से अपील करते हुए अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत करने की अपील की. इस दौरान कैंडल मार्च में शामिल लोगों को मतदान से संबंधित शपथ दिलाई गयी. मौके पर सीओ आनंद कुमार,थनाध्यक्ष संभु कुमार मांझी,बीपीआरओ मनीष कुमार, एमओ चेतन पांडेय, बीईओ सत्रुधन प्रसाद,जेई मनरेगा भारतेंदु कुमार विमल,अशोक कुमार पासवान, तकनीकी सहायक सुरेंद्र शर्मा समेत बड़ी संख्या में प्रखंड,अंचल कर्मी, आईसीडीएस विभाग के सेविका-सहायिका जीविका दीदी एवं अन्य लोग शामिल रहें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel