Motihari: पहाड़पुर. प्रखण्ड क्षेत्र के मझरीया गांव निवासी वीरेंद्र साह के एक गाय ने शनिवार की सुबह छह पैर वाली अद्भूत बछड़ी का जन्म दिया है. बुजुर्गों के मुताबिक उक्त गाय ने लक्ष्मी का अवतार पैदा किया है. इसे देखने के लिए दूर-दराज से लोग पहूंच रहे हैं. वही देवी के अवतार के रूप में लोग मानकर चढ़ावा चढ़ा रहे हैं और पूजा अर्चना भी कर रहे हैं. गोमाता के मालिक वीरेंद्र साह ने बताया कि गाय अपने दिए हूए बछिया को दूध भी पिला रही है. वहीं गाय से दूध भी निकालने में कोई परेशानी नही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है