Motihari : तुरकौलिया. थाना क्षेत्र अंतर्गत सपही सागरा टोला के त्रृजमान कुमार हत्याकांड का जांच भाकपा माले के तीन सदस्यीय टीम ने मंगलवार को सागराटोला पहुंच कर किया. उक्त जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर भाकपा माले के प्रखंड सचिव विशेश्वर प्रसाद कुशवाहा ने जानकारी दी है. जहां उन्होंने बताया है कि टीम में शामिल सदस्यों ने मृत के माता-पिता, चाचा-चाची व ग्रामीणों से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली. जहां पता चला कि रितिक कुमार, रौशन कुमार व अन्य त्रृजमान को घर से बुलाकर खेत में ले जाकर सर पर बांस से मारकर भाग गए. जब परिजन गए तो देखा कि वह सर पकड़कर खेत में बैठा है. आनन-फानन में उठाकर मोतिहारी में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति देखते हुए उसे पटना एम्स में रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत गत 24 जून को हो गई. रघुनाथपुर थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई. पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़कर जेल भी भेजा है. जांच टीम में प्रखंड सचिव विशेश्वर प्रसाद कुशवाहा, जिला नेता कामरेड शंभू यादव व एआईसीसीटीयू के केंद्रीय कमेटी सदस्य राजेश कुमार शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है