Motihari: छौड़ादानो . भाकपा-माले कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के गम्भीरा चौक पर पार्टी के दिवंगत नेता शहीद गंभीरा प्रसाद का 49 वां शहादत दिवस मनाया. इस अवसर पर एक जनसभा की गयी. सभा की अध्यक्षता रुपलाल शर्मा ने की तथा संचालन उपेंद्र सहनी ने किया. मौके पर पार्टी के जिला सचिव प्रभुदेव यादव ने कहा कि चुनाव आयोग ने मतदाताओं का विशेष पुनरीक्षण करने का निर्देश दिया है जो वोटबंदी का संकेत है. संविधान से प्राप्त जनता के मतदान करने का अधिकार छीनने में भाजपा गठबंधन सरकार की साझेदारी सामने आई है. बिहार के गरीबों, नौजवानों की नागरिकता बचाने की लड़ाई अब सड़कों पर लड़ी जाएगी. मताधिकार बचाओ, लोकतंत्र बचाओ अभियान गांव-गांव में चलाया जाएगा. मौके पर दिनेश्वर सिंह, राजकुमार शर्मा, शहीद गंभीरा प्रसाद के भाई नंदलाल प्रसाद, जीतलाल सहनी, मुनीराम, अमरेश कुमार, अत्तिउल्लाह मियां, मनोज कुमार सिंह, कामेश्वर सहनी, रामाधार यादव, रघुवीर राम,,छात्र नेता अनिरुद्ध गौतम, शिक्षक मनोज मिश्रा सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है