Motihari: मोतिहारी. मंदिर में पूजा कर घर लौट रही एक महिला से अपराधियों ने अपने को क्राइम ब्रॉच का अधिकारी बताकर आभूषण छीन लिया. घटना छतौनी थाना के कुंडवा देवी माई स्थान के समीप का बताया जाता है. इस संबंध में छतौनी थाना के बड़ा बरियारपुर वार्ड नंबर 48 की महिला श्यामलावती देवी ने अज्ञात तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि दिन के करीब डेढ़ बजे कुंडवा माई देवी स्थान से पूजा कर अपने घर बड़ा बरियारपुर जा रही थी. इस दौरान रहमानिया हॉस्पिटल के समीप एनएच 28 पर पहुंची तो एक कार से दो व्यक्ति उतरे और मेरे पास आए. उसमें से एक व्यक्ति ने की हमलोग क्राइम ब्रॉच से है. आप गहना पहनकर नहीं घूम सकती. चोर-बदमाश चाकू दिखाकर गहना छीन लेंगे. लाइए आभूषण दे दीजिए. उनलोगों ने आभूषण लेकर पेपर में लपेट लिया और उस जगह पर दूसरा पेपर में नकली आभूषण लपेट कर दे दिया. कहा कि घर जाकर खोलियेगा. पीड़ित महिला ने बताया कि उन तीनों को नहीं पहचानती है, जब घर आकर कागज में लपेट कर दिया हुआ आभूषण खोला तो नकली निकला. मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर उन तीनों को खोजने में पुलिस लग गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है