Motihari:मोतिहारी. साइबर अपराधियों ने बिना विभागीय ओटीपी के आधी रात में दस सेकेंड में 20 राशनकार्ड बना दिये. राशनकार्ड जेनरेट देख अनुमंडल प्रशासन के होश उड़ गये. अरेराज एसडीओ अरुण कुमार ने गोपनीय तरीके से राशन कार्ड बनाने वाले साइबर कैफे की पहचान की गयी. साइबर डीएसपी व अरेराज एसडीओ के नेतृत्व में अरेराज डीएसपी रंजन कुमार पहाड़पुर सीओ, बीडीओ, एमओ व हरसिद्धि सीओ द्वारा शनिवार देर शाम पहाड़पुर में छापेमारी की गयी. छापेमारी में पहाड़पुर नौंवादिह के भवानी साइबर कैफे से सूरज झा व विक्की झा को साइबर अपराध के भारी मात्रा में लेपटॉप व दस्तावेज के साथ गिरफ्तार किया गया. वहीं टीम ने लगुनिया में डिजिटल साइबर कैफे में छापेमारी कर रेहान सैफी को गिरफ्तार किया गया. वहीं एक साइबर अपराधी अंधेरे का लाभ उठा भागने में सफल रहा. गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से डिजिटल साइबर अपराध के भारी मात्रा में दस्तावेज व उपकरण बरामद किया गया है. गिरफ्तार साइबर अपराधियों ने पुलिस पूछताछ में फर्जी राशनकार्ड ,आधार कार्ड सहित कई संगीन साइबर अपराध में संलिप्त रहने की बात स्वीकार किया है. पुलिस गिरफ्तार साइबर अपराधियों के कुंडली खंगालने में पुलिस जुटी है . साइबर डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधियों से पूछताछ की जा रही है.वहीं जब्त लैपटॉप, प्रिंटर सहित से कई अहम सुराग मिले हैं .जिसपर अग्रतर की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है