Motihari: पकड़ीदयाल . आमजनों से जुड़कर उनकी समस्याओं का समाधान करना मेरी प्राथमिकता होगी. अपराधी अपराध छोड़ दे ,नही तो कड़ी कार्रवाई के लिये तैयार रहे. उक्त उद्गार नव पदस्थापित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार चंदन ने मंगलवार को पदभार ग्रहण करने के क्रम में कही. मधुबन सर्किल इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिन्हा ने नवनियुक्त डीएसपी कुमार चंदन को पदभार दिया. पदभार ग्रहण के बाद उन्होंने बताया कि पकडीदयाल अनुमंडल क्षेत्र में अपराधी पर नकेल कसना, क्षेत्र में अमन शान्ति, शराब कारोबार पर नकेल कसना, पुराने कांड का शीघ्र निष्पादन करना, क्षेत्र के सभी आमजनों की समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई करना मेरी प्राथमिकता होगी.सभी को न्याय दिलाना मेरा मुख्य लक्ष्य है. कोई भी गरीब एवं पीड़िता निराश हो कर नहीं जाएंगे. वहीं आमजनों से आग्रह किया कि सभी लोग आपसी भाईचारा के साथ क्षेत्र में अमन चैन बनायें रखें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है