मोतिहारी. शहर में चौक-चौराहों और सड़कों पर आवारा पशुओं से आमजन परेशान है. इन पशुओं का डेरा जमा होने से यातायात बाधित हो रहा है. कई बार दुर्घटनाएं तक हो जाती है. लेकिन नगर निगम प्रशासन समस्या से अवगत होने के बावजूद आवारा पशुओं के नियंत्रित के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा. शहर के प्रमुख सड़कों पर आवारा पशुओं के जमावड़े से यातायात बाधित हो रहा है. इन पशुओं के कारण कई बार लोग हादसे के शिकार भी हो चुके हैं. इससे लोगों में नगर निगम के प्रति आक्रोश दिख रहा हैं. बता दें कि शहर के गांधी चौक, नगर थाना चौक, छतौनी चौक, सदर अस्पताल चौक सहित शहर के मुख्य पथ में आवारा पशु विचरण करते दिखाई देते हैं. इसके कारण आए दिन वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं. सुबह से लेकर रात तक आवारा पशु सड़कों पर डटे रहते हैं. इन्हें सड़क से भगाने की कोशिश में भी कई बार दुर्घटनाएं हो जाती हैं. शहर के मुख्य चौक-चौराहों पर आवारा पशुओं का डेरा कभी न खत्म होने वाली समस्या बन गई है. बता दें कि पूर्व में नगर निगम की ओर से सड़कों से आवारा पशुओं को हटाने के लिए धावा दल का गठन किया गया था. इन धावा दल ने एक-दो दिन अभियान भी चलाया, फिर यह अभियान किसी कारण से बंद हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है