Motihari: चकिया. नगर परिषद के कुंअवा रोड स्थित शनि-धाम मे गुरुवार को न्याय के देवता भगवान शनिदेव का जन्मदिन बड़े श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया.प्रत्येक साल सावन महीने की अमावस्या को यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है.बताते चलें कि इसी दिन शनि मंदिर की स्थापना की गई थी.कार्यक्रम का शुभारंभ उपस्थित श्रद्धालुओं द्वारा केक काट कर किया गया. इसके पूर्व झांसी (उ प्र) निवासी आचार्य कमलेश्वर दास द्वारा सपत्नीक मुख्य यजमान मनोज बजाज के हाथों विधिवत पूजन सम्पन्न कराया गया.इस मौके पर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ शनिदेव की प्रतिमा को मंगल स्नान कराया गया. मंदिर में सुबह से ही साढ़े साती और ढ़ैया के निवारण के लिए भक्तों को अनुष्ठान कराएं जाते देखा गया. मौके पर महिला श्रद्धालुओं की भी काफी भीड़ देखी गई. हिन्दू मान्यताओं के अनुसार सूर्य पुत्र और यम के अग्रज शनिदेव को न्याय और अनुशासन का प्रतीक माना जाता है.इस अवसर पर रामचन्द्र बजाज,भरत बजाज, बब्लू सेकसरिया, राजन गुप्ता,आनंद बंका, सुनिल केडिया, लखिन्द्र कुमार, विकास सेकसरिया, अमित रूंगटा, सुनिल बजाज, संतोष सेकसरिया सहित अन्य श्रद्धालु मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है