Motihri news: मोतिहारी. चैती छठ को लेकर व्रतियों द्वारा गुरुवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य प्रदान किया गया. कल यानि शुक्रवार को व्रतियों द्वारा उदीयमान सूर्य को अर्घ्य प्रदान कर व्रतियों द्वारा 36 घंटे का निर्जला व्रत तोड़ पारण किया जायेगा. व्रतियों द्वारा गुरुवार को तालाब के किनारे या अपने दरवाजे पर तालाब खुदवाकर या फिर छतों पर सीमेंट का घाट बनाकर उनमें खड़े होकर डूबते हुए सूर्य को फल, फूल, ठेकुआ और अन्य पारंपरिक सामग्रियां रखकर अर्घ्य दिया गया. गौरतलब हो कि गुरुवार को सुबह तक व्रतियों के परिजनों द्वारा सामग्रियों की खरीदारी करते हुए देखा गया. मिठाई, फल-फूल के दुकानों पर भी भीड़ देखी गयी. दोपहर बाद व्रतियों द्वारा स्नान आदि कर बांस के दउरा में बने पारंपरिक सामग्रियों को ले घाटों पर जाते हुए देखा गया. घाट पर जाने के दौरान दउरा जाने के साथ-साथ परिवार के अन्य लोग भी घाटों पर जा रहे थे. शहर के गायत्री मंदिर छठ घाट, तीसरा छठ घाट श्रीकृष्ण नगर, रोइंग क्लब छठ घाट, कदम घाट, बेलीसराय छठ घाट, एमएस कॉलेज के दौरान स्थित छठ घाट सहित जिले के 33 छठ घाटों पर श्रद्धालू भक्तों की काफी भीड़ रही. .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है