25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: ओलावृष्टि व बारिश से गेहूं फसल को नुकसान

प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार की शाम ओलावृष्टि व बारिश होने से काट कर खेतों में रखी गेहूं की फसल के खराब होने की संभावना काफी बढ़ गई है.

Motihari:चिरैया. प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार की शाम ओलावृष्टि व बारिश होने से काट कर खेतों में रखी गेहूं की फसल के खराब होने की संभावना काफी बढ़ गई है. इस आशंका से किसान के माथे पर चिंता की लकीरें दिख रही है.ऐसे सैकड़ों किसान है जिनके खेत में गेहूं की फसल काट कर दौनी के इंतजार में रखी हुई थी, लेकिन अचानक बारिश होने के कारण किसान खेत में पड़ी अपनी फसल को बचा नहीं पाए. प्रखंड क्षेत्र के किसानों पर चिंता के बादल मंडरा रहे हैं.बरैठा गांव निवासी किसान व्यास प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि पिछले तीन चार दिन पहले से क्षेत्र में गेहूं की फसल की कटाई का कार्य शुरू हुआ था कि गुरुवार को अहले सुबह से बेमौसम लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण गेहूं की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है. जिससे गेहूं के दाने का रंग काला और फीका पड़ने की संभावना से किसान आशंकित है. ख़डतरी गांव निवासी किसान राघो प्रसाद यादव ने बताया कि दो एकड़ में गेहूं की फसल लगाई गई थी. तीन दिन पहले से कटाई शुरू की गई थी, लेकिन ओलावृष्टि व बारिश होने से खेतों में रखी गेहूं की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel