Motihari:
छौड़ादानो
: जिला कृषि पदाधिकारी मनीष कुमार सिंह ने शनिवार को प्रखंड क्षेत्र स्थित विभिन्न उर्वरक बिक्री प्रतिष्ठानों पर औचक छापेमारी की. छापेमारी के क्रम में प्रतिष्ठानों के स्टॉक पंजी, बिक्री पंजी, पॉश मशीन में दर्ज उर्वरक की मात्रा और गोदाम में भंडारित उर्वरक की मात्रा आदि की जांच की गयी. डीएओ श्री सिंह ने बताया कि प्रतिष्ठानों की जांच की के क्रम में कुछ प्रतिष्ठानों द्वारा की गई अनियमितता पकड़ी गयी है. उनके विरुद्ध उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के तहत कार्रवाई की प्रक्रिया की जा रही है. उन्होंने बताया कि मे. मां लक्ष्मी कृषि सेवा केंन्द्र कटकेनवा, स्मृति बीज भंडार धरहरी, जय माता दी ट्रेडर्स धरहरी, कृष्णा खाद भंडार धरहरी और मेसर्स राहुल खाद बीज भंडार भेलवा के लाइसेंस को निलंबित कर दिया गया है. बताया कि जीरो टॉलरेंस नीति के तहत सीमावर्ती क्षेत्रों में लगातार छापेमारी की जाएगी. ताकि अनियमितता बरतने वाले प्रतिष्ठानों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के तहत सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की जा सके. कहा कि विभाग उर्वरक की ससमय उपलब्धता एवं सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य पर वितरण हेतु सजग एवं प्रतिबद्ध है. अगर किसी उर्वरक विक्रेता द्वारा अनियमितता बरतने की सूचना मिलती है तो वैसे विक्रेता को बख्शा नहीं जायेगा. मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी छौड़ादानो, पंचायत कृषि समन्वयक सह-उर्वरक निरीक्षक तथा अन्य कर्मी मौजूद थे. बहरहाल उर्वरक की सीमा पार तस्करी और कालाबाजारी की खबरों के बीच जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा की गई छापेमारी से सीमावर्ती क्षेत्र के कालाबाजारी करने वाले उर्वरक विक्रेताओं में हड़कंप मच गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है