घोड़ासहन. स्थानीय थाना परिसर में घोड़ासहन थाने के जाबांज एएसआई शहीद प्रमोद सिंह की 19 वीं पुण्यतिथि थानाध्यक्ष अनुज कुमार पांडेय की उपस्थिति में मनायी गयी. इस दौरान थाना परिसर में स्थापित उनकी प्रतिमा पर सीओ आनंद कुमार, थानाध्यक्ष के आलावे अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं जवानों ने माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दिया. सीओ ने कहा कि शहीद प्रमोद सिंह ने असाधारण वीरता, अदम्य साहस,राष्ट्र के लिए समर्पित और अपने कर्तव्य परायणता का परिचय देते हुए शहीद हो गए थे. अपर थानाध्यक्ष विकाश कुमार,कल्याण सिंह,नवीन सिंह,मधुकर कुमार समेत सभी पुलिस पदाधिकारी एवं जवान उपस्थित रहे. यहां बता दें कि 26 मार्च 2006 में नक्सलियों से मुठभेड़ में हो गए शहीद थे .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है