Motihari: घोड़ासहन.आगामी 23 अप्रैल को वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा. इसकी तैयारी को लेकर वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव समारोह कार्यक्रम समिति सदस्यों की बैठक रविवार को शहर के एक होटल स्थित सभागार में किया गया, जिसकी अध्यक्षता कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बिंदेश्वर सिंह तथा संचालन विजयोत्सव कार्यक्रम के प्रभारी धर्मेंद्र विद्रोही ने किया. बैठक में आयोजन समिति सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 23 अप्रैल को जगदम्बा पैलेस होटल में वीर कुंवर सिंह का विजयोत्सव मनाया जाएगा. साथ ही शहर के श्रीपुर चौक पर वीर कुंवर सिंह का प्रतिमा स्थापित कर,उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के उपरांत शहर के मुख्य मार्ग पर विजय जुलूस निकाला जाएगा. बैठक में सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक के जिला उपाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, प्रकाश सिंह (काका), पूर्व सरपंच चुन्नू सिंह, मुखिया धीरेन्द्र सिंह, पैक्स अध्यक्ष अभय सिंह, चंद्रभान सिंह, ललन सिंह ,मनोज सिंह, हरिश्चंद्र सिंह, हरिओम सिंह, नागमणि सिंह, शंभु सिंह, किशन सिंह राठौड़ समेत दर्जनों प्रबुद्ध लोग उपस्थित रहें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है