Motihari: बंजरिया. थाना क्षेत्र के जनेरवा पंचायत के मुखिया मुस्लिम मियां से रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक मुफ्फसिल थाना के रूलही का रौशन कुमार है. जिसे पुलिस सघन पूछताछ कर अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है.थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने बताया कि बीते 12 जून को थाना क्षेत्र के जनेरवा पंचायत के मुखिया मुस्लिम मियां ने थाना में आवेदन देकर एक नंबर से बार – बार कॉल कर तीन लाख रूपये रंगदारी मांगने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराया था. जिस मामले में कार्रवाई करते हुए उक्त युवक को गिरफ्तार किया गया है. बताया कि जिस नंबर से कॉल कर राशि का मांग की जा रही थी, वह नंबर गिरफ्तार युवक के पास से बरामद किया गया है. छापेमारी में थानाध्यक्ष के अलावे प्रशिक्षु दरोगा चंद्र प्रताप, जिला टेक्निकल सेल का टीम सहित अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है