Motihari: मधुबन. विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में तेजी लाने के साथ डाटा अपलोड करने के लिये प्रखंड स्तर पर डेटा आपरेटर की तैनाती गयी है.इसके साथ मधुबन विधानसभा क्षेत्र के तीनों प्रखंडों मधुबन, फेनहारा व पकड़ीदयाल के बीडीओ समेत सभी बीएलओ के साथ लगातार समन्वय स्थापित करके डेटा संग्रह के बाद फार्म अपलोड कराने की प्रक्रिया तेज कर दिया है.रविवार को पकड़ीदयाल एसडीओ अविनाश कुमार मधुबन व फेनहारा में बीएलओ के कार्यों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिया है.
बीएलओ को मदद के लिये सहायक बीएलओ की नियुक्ति
पुनरीक्षण कार्यक्रम में तेजी लाने के लिये सभी 263 बीएलो के साथ एक सहायक बीएलओ की प्रतिनियुक्ति रविवार से की गयी है.इसके साथ ही 26 सुपरवाइजर,12 एइआरओ की तैनाती गयी है. निर्धारित तिथि तक सभी बीएलओ को अपना-अपना टारगेट पूरा करने का निर्देश दिया है. प्रतिदिन सभी से कार्य की प्रगति की रिपोर्ट ली जा रही है.एसडीओ ने बताया कि जिसका कार्य संतोषजनक नहीं पाया जा रहा है.उससे स्पष्टीकरण मांगा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है