Motihari: मोतिहारी. विभागीय निर्देश के आलोक में राज्य शिक्षा शोध एवं परिषद पटना के उप निदेशक सह पूर्व डीइओ संजय कुमार ने बुधवार को डीइओ कार्यालय में पहुचे .इस दौरान उन्होने कार्यालय के संचिकाओं का अवलोकन किया.इस दौरान उन्होने डीपीओ एसएसए,एमडीएम व स्थापना की संचिकाओं का अवलोकन किया.उप निदेशक ने बताया कि शिक्षकों को अपनी समस्या को लेकर निदेशालय स्तर पर नहीं जाना पडे तथा अधिकांश समस्याओ का समाधान जिला स्तर पर हीं हो जाए इस उद्देश्य से निदेशक के निर्देश के आलोक में जांच की जा रही है.जिले में शिक्षकों के अवकाश की स्वीकृती,स्थानांतरण को लेकर समस्या है.अवकाश स्वीकृत करने में इस बात का ध्यान देना होगा कि विद्यालयों की पढाई प्रभावित नहीं हो.इसके अलावे उप निदेशक ने शिक्षकों के वेतन भुगतान से संबंधित जानकारी डीपीओ स्थाापना से ली.उन्होंने पदाधिकारियों को आवश्यक सुझाव दिए. डीइओ कार्यालय पहुचने से पूर्व उप निदेशक ने रामदवन विभिषण उच्च माध्यमिक विद्यालय का भी निरीक्षण किया. बताया कि वे अपना प्रतिवेदन विभाग को उपलब्ध कराएगे.मौके पर डीइओ राजन कुमार गिरी,डीपीओ स्थापना अखिल वैभव,डीपीओ एसएसए प्रह्लाद प्रसाद गुप्ता डीपीओ स्थापना कार्यालय के लिपिक राजीव कुमार ,विनय प्रसाद ,अमित कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है