Motihari: मोतिहारी. देश के सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रांतों के नगर निकायों के चुने हुए महापौर, उप महापौर, मुख्य पार्षद एवं उप मुख्य पार्षदों का दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन 3 एवं 4 जुलाई को हरियाणा के गुरुग्राम में आयोजित है. अधिवेशन का विषय है “शहरी क्षेत्रों में नगर निगम और नगर पालिकाएं कैसे संविधान द्वारा स्थापित लोकतांत्रिक सिद्धांतो को मजबूत करने और राष्ट्र के विकास में योगदान करती हैं.इस सम्मेलन में बिहार से 7 महापौर 4 उप महापौर, नगर परिषद के 10 मुख्य पार्षद एवं 6 उपमुख्य पार्षद, नगर पंचायत के 9 मुख्य पार्षद एवं 4 उप मुख्य पार्षद सहित कुल 40 प्रतिनिधि भाग लेंगे. पूर्वी चम्पारण से दो प्रतिनिधि मोतिहारी के उप महापौर डाॅ लालबाबू प्रमाद एवं अरेराज नगर पंचायत मुख्य पार्षद अमितेष कुमार पांडेय उर्फ रन्टू पांडेय इस राष्ट्रीय अधिवेशन में भाग लेंगें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है