22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: मां का पट खुलते ही पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

चैत नवरात्रा के सातवें दिन मां का पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी.

Motihari: मोतिहारी. चैत नवरात्रा के सातवें दिन मां का पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता नमस्तस्यै, नमस्तस्यै, नमस्तस्यै नामो नम. के जयघोष से शहर के पूजा पंडाल गूंज उठे. मां के भक्तों ने शुक्रवार को मतां के सातवें रूप कालरात्रि की पूजा-अर्चना की. उसके बाद 1.21 से अष्टमी तिथि होने के कारण महागौरी की पूजा-अर्चना की. जो अत्यंत गोरी वर्ण वाली एवं शांत स्वभाव वाली मानी जाती है, जो शनिवार को 3.25 बजे तक रहेगा. उसके बाद मां के नवे स्वरूप का पूजन अर्चन किया जायेगा.

इधर शहर के बेलीसराय अटल पार्क स्थित शिव मंदिर के समीप मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर वर्षों से पूजा-अर्चना किया जाता है. यहां शाम के समय मेला का आयोजन होता है. इसिे अतिरिक्त कचहरी चौक स्थित मां जगदंबा दुर्गा मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया है. हालांकि इस मंदिर में मां दुर्गा के अतिरिक्त मां सरस्वती, मां लक्ष्मी की भी प्रतिमा स्थापित की गयी है, जहां शाम को मेला लगता है. यहीं स्थिति बलुआ दुर्गा मंदिर की है. इसके अतिरिक्त चांदमारी दुर्गा मंदिर, चांदमारी माई स्थान, मीना बाजार दुर्गा मंदिर, बेलही देवी तथा छतौनी स्थित दुर्गा मंदिर में भी भव्य पूजा का आयोजन किया जा रहा है. समितियों द्वारा रंग-बिरंगे इलेक्ट्रॉनिक बल्ब-बतियां आदि से सजाया गया है. वहीं पतौरा एवं रूपडीह में मेला का आयोजन किया गया है. इस अवसर पर नाटय मंचन का भी आयोजन किया गया है.

मां के नौवे स्वरूप की अराधना आज

मां के भक्तों द्वारा शनिवार को 3.25 बजे के बाद मां के नौवे स्वरूप की अराधना की जाएगी. पं सुनील पराशर एवं पंंडित राहुल दुबे ने संयुक्त रूप से बताया कि शुक्रवार को सुबह 08 से 09 बजे के बीच सप्तमी तिथि रही, जिसमें मां का पट खुला. 1.21 बजे के बाद अष्टमी तिथ के कारण भक्तों ने मां गौरी के आठवें स्वरूप की पूजा-अर्चना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel