Motihari: केसरिया. प्रखंड के ढेकहा स्थित धवलपीठ परिसर में गुरुवार को गुरु पूर्णिमा उत्सव धूमधाम से मनाया गया. बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. श्रद्धालुओं ने गुरु-शिष्य परंपरा निभाते हुए समाधि लिए संतों के खड़ाऊ का दर्शन किया व पूजा-अर्चना की. धवल बाबा की करीब साढ़े तीन सौ साल पुरानी पगड़ी का भी दर्शन कराया गया. मठ के महंत प्रमोद दास ने कहा, गुरु जीवन में प्रकाश की तरह होते हैं. वह अंधेरे में रास्ता दिखाते हैं. यह कोई औपचारिक पद नहीं है, जिससे ज्ञान मिले, वही गुरु है. श्रद्धालुओं ने संतों के खड़ाऊ के साथ दुर्लभ सिक्के, पांच किलो चांदी का ग्लास और कई देवी-देवताओं की प्रतिमाओं का भी दर्शन किया. मौके पर प्रफुल्ल कुंवर, महंत शत्रुघ्न दास, पंडित बलिराम पाण्डेय, अग्निवेश पाण्डेय, राजद महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष पूनम देवी, धर्मेंद्र कुमार सिंह ,मनोज मिश्र समेत कई लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है