Motihari: कोटवा (पूचं) .कोटवा कदम चौक के समीप एनएच-27 स्थित एक ढाबा पर उपेंद्र सिंह (60) की गोली मार हत्या कर दी. घटना मंगलवार की रात की है. उपेंद्र सिंह ढाबा संचालक चुटुन सिंह के पिता थे. घटना के वक्त ढाबे पर सो रहे थे. जानकारी के अनुसार रात के सन्नाटे में उपेंद्र सिंह को ढाबे के पास खड़े ट्रकों से तेल चोरी की आशंका हुई. उन्होंने लाठी लेकर चोरों को खदेड़ने की कोशिश की. अपराधियों ने उन पर फायरिंग कर दी. गोली सीने में लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी. घटना को ले स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है. सदर 2 एसडीपीओ जितेश पांडेय ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. कुछ संदिग्धों की पहचान भी हुई है. प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि गिरोह का संचालन मुजफ्फरपुर से होता है. पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है