24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: डीआइजी ने जिले के 50 बदमाशों की मांगी आपराधिक इतिहास की जानकारी

पूर्वी चम्पारण अपराध मुक्त होगा. शराब तस्करों से लेकर भू-माफियाओं व गंभीर अपराध में शामिल बदमाशों की हेकरी निकलेगी.

Motihari: मोतिहारी.पूर्वी चम्पारण अपराध मुक्त होगा. शराब तस्करों से लेकर भू-माफियाओं व गंभीर अपराध में शामिल बदमाशों की हेकरी निकलेगी. बहुत जल्द सभी सलाखों के अंदर होंगे, क्योंकि यहां के 50 के करीब शराब तस्कर, भू-माफिया के साथ-साथ गंभीर अपराध में संलिप्त बदमाशों की सूची चंपारण रेंज के डीआईजी हरकिशोर राय के टेबल तक पहुंच गयी है. एसपी स्वर्ण प्रभात व उनकी टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद एक-एक बदमाशों की सूची बनायी. उनपर कार्रवाई के लिए डीआईजी के पास पूरी लिस्ट भेजी है. डीआइजी हरिकिशोर राय भी एक्शन लिया है. उन्होंने दो दिनों के अंदर उक्त सभी बदमाशों का आपराधिक इतिहास मांगा है, ताकि उनके विरुद्ध ठोस साक्ष्य के साथ कड़ी कार्रवाई की जा सके. बदमाशों की लिस्ट में सबसे उपर एक नम्बर पर ढाका आजाद चौक के रूपेश कुमार का नाम है. उसके बाद झौआराम के भवानी सिंह, तुरकौलिया शंकर सरैया परसौनी के रंजीत राय, हेनरी बाजार के किशु साह, बलुआ चिकपट्टी के भोला चौधरी, रामगढवा के अच्छेलाल साह, जीवधारा के रंजीत गुप्ता, चंदन कुमार, मुफस्सिल टिकुलिया के मुखी राय, कोटवा महरानी बैरिया के संजय यादव, रक्सौल के मुकेश कुमार, सुनील कुमार, चिरैया सपगढा के गुड्डु राय, घोड़ासहन कदमवा के अवधेश साह, केसरिया बैरिया के अरूण सहनी, चिरैया दिपही गांव के विक्की तिवारी, चकिया के अशोक साह, गोविंदगंज खजुरिया के राहुल सिंह, कुंडवाचैनपुर के सचिन कुमार, छतौनी के देवा गुप्ता सहित अन्य का शामिल शामिल है. एसपी ने बताया कि बदमाशों का आपराधिक इतिहास एकत्रित कर डीआईजी के पास बहुत जल्द भेजा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel