27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari : रक्सौल पहुंचे डीआइजी, की शीर्ष मामलों की समीक्षा

चम्पारण प्रक्षेत्र के डीआइजी हर किशोर राय बुधवार को रक्सौल पहुंचे.

Motihari : रक्सौल. चम्पारण प्रक्षेत्र के डीआइजी हर किशोर राय बुधवार को रक्सौल पहुंचे. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय में पहुंच कर अनुमंडल क्षेत्र के सभी थानों में दर्ज गंभीर शीर्ष की सभी अपराधिक मामलों की समीक्षा की गयी. समीक्षा के दौरान रक्सौल थाना क्षेत्र के बैंक रोड में संचालित एक कपड़ा व्यवसायी के द्वारा पुलिस निरीक्षक राजीव नंदन सिन्हा पर फर्जी मुकदमा दर्ज करने के आरोप की भी समीक्षा की गई. इस दौरान कपड़ा व्यवसायी व इस केस से जुड़े अन्य लोगों की गवाही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय में कराई गई. सभी साथियों को अलग अलग बुलाकर पूछताछ की गयी. दोपहर से लेकर समाचार लिखे जाने तक डीआइजी श्री राय के द्वारा इस केस में वैज्ञानिक तरीके से जांच की जा रही थी. हालांकि आधिकारिक तौर पर उन्होंने कुछ भी बोलने से इनकार किया. पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि वह आधिकारिक दौरे पर रक्सौल आए हैं. इधर कपड़ा व्यवसायी से कपड़ा की खरीददारी के बाद पैसा नहीं देने तथा फर्जी मुकदमा में फंसाने के आरोप में डीआईजी ने रक्सौल थानाध्यक्ष राजीव नंदन सिंहा को निलंबित कर दिया है. उनपर जांच की तलवार लटक रही है. आरोप सत्य पाए जाने पर उनपर विभागीय कार्रवाई भी हो सकती है. मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरेन्द्र कुमार, रक्सौल थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष रवि कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel