Motihari: कोटवा. थानाक्षेत्र के जागीराहां पंचायत के एक वार्ड में एक किशोरी की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी. घटना बुधवार की रात की बताई जाती है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया गया. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार परिवार में झाड़-फूंक को लेकर विवाद हुआ था, उसके बाद सुबह में किशोरी की घर में फंदे से लटकते हुए पाई गयी. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को रात में ही दे दी थी. घटना की जानकारी मिलने के बाद भी पुलिस सुबह में घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस घटना के कारणों में जुटी हुई है. घर में उसके विधवा मां और उसके सिवा और कोई नहीं था. घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है. एसआई दृप्ति कुमारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के कारणों का असली वजह स्पष्ट हो पाएगा. हालांकि परिजनों द्वारा इस संबंध के कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है