Motihari: केसरिया. प्रखंड बीस सूत्री समिति की पहली बैठक शनिवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार में हुई . बैठक में सदस्यों ने प्रखंड के विभिन्न विभागों में फैले भ्रष्टाचार पर नाराजगी जताई. ग्रामीण आवास योजना में गड़बड़ी को लेकर सदस्यों ने आरोप लगाया कि आवास सहायक लाभुकों से फोटोग्राफी के नाम पर तीन हजार रुपये की अवैध वसूली कर रहे हैं. मकान वेरिफिकेशन के नाम पर भी बड़ी रकम ली जा रही है. समिति के अध्यक्ष मो. इशाक आजाद ने बिजली बिल में अनियमितता, पश्चिम सुन्दरापुर पंचायत के वार्ड नंबर 13 में नल-जल योजना में गड़बड़ी और देशी-विदेशी पर्यटकों को हो रही परेशानी का मुद्दा उठाया. उपाध्यक्ष मुकेश यादव ने दिव्यांगों को साइकिल उपलब्ध कराने की मांग रखी. सुरेन्द्र राम ने उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में भवन नही होने की बात उठाई. बैठक में सदस्य धनंजय कुमार गुप्ता, सुरेन्द्र राम, धर्मेंद्र कुमार गुप्ता, गुडु खान, सुगान्ति देवी, नितेश कुमार साह, राजु पटेल, सरोज सहनी, राजेंद्र गिरी, अर्पणा देवी, नाजिर हुसेन, हरिकिशोर प्रसाद समेत बैंक, स्वास्थ्य विभाग, अंचल और अन्य विभागों के प्रतिनिधि मौजूद थे.कार्यक्रम की समापन विधायक शालिनी मिश्र ने की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है